जालौन

किराए के मकान में अकेले रह रहे दिव्यांग की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत

जालौन(उरई)। किराये के मकान में अकेले रहे दिव्यांग की रात में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सुबह वह मकान में मृत मिला। मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जनपद इटावा के ग्राम पछराया निवासी रोशन 55 वर्ष पुत्र सुलेमान नगर के मोहल्ला मुरलीमनोहर में किराये के मकान में रहता था। दोनों पैरों से दिव्यांग वह अपना भरण-पोषण ट्राई साईकिल से गुटका आदि सामान बेचकर करता था।सोमवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण वह बाजार नहीं निकला था तथा घर पर ही था। मंगलवार की सुबह दरवाजे के नीचे पडोसियों को खून दिखा तथा कमरे का दरवाजा बंद दिखा। खून दिखने व दरवाजा बंद होने की सूचना पुलिस को दी गयी। उपनिरीक्षक कमल किशोर, निरीक्षक क्राइम वीरेंद्र पटेल, प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह व सी ओ संतोष कुमार मौके पर पहुंचे तथा मौत का कारण जानने का प्रयास किया। प्रारम्भिक जांच से अंदेशा जताया जा रहा है कि दिव्यांग मुंह की ओर से चारपाई से जमीन पर गिरा जिसके कारण नाक से खून निकला तथा डल रहने के कारण मौत हो गई। पुलिस टीम ने मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मौत का कारण गिरने के हुए रक्तस्त्राव लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button