द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा में देखने को मिला श्रद्धा और भक्ति का संगम

बबलू सेंगर माहिया खास
जालौन। नगर के द्वारिकाधीश मंदिर परिसर में आयोजित साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धा और भक्ति का संगम देखने को मिला। कथा वाचक अनुराग चंसौलिया ने भागवत कथा मर्म समझाते हुए भक्तों को भावविभोर कर दिया।
कथा के दौरान पंडित अनुराग चंसौलिया ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को धर्म, कर्म और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने वाला दिव्य ग्रंथ है। कहा कि जब मनुष्य अपने भीतर ईश्वर का वास समझने लगता है, तभी जीवन का सच्चा आनंद प्राप्त करता है। वर्तमान समय में हमें भक्ति, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए। भागवत कथा का श्रवण करने से मन शुद्ध होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। पूरे सप्ताह की भागवत कथा सुनने मात्र से मनुष्य का मन शुद्ध हो जाता है। यहां भागवत कथा सिर्फ सुनें ही नहीं बल्कि उससे प्रेरणा लें और जीवन में उसका अनुसरण करें। कथा के बीच में भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा के भजन गाकर माहौल को और अधिक भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर परीक्षित त्रिवेणी, दयाशंकर कश्यप व सुनीता, रविंद्र सिंह राजावत, विनीता, रागिनी, संतोषी, कृष्णा, उपमा, वैष्णवी, राधा, प्रियंका, सीताराम हूका सहित अनेक भक्तों ने कथा श्रवण किया और पूजा-अर्चना में भाग लिया।



