
सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। यायातात माह नवम्बर 2025 के अन्तर्गत एवं सडक सुरक्षा के दृष्टिगत 07 नवम्बर, 2025 को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय उरई (जालौन) परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य वाहनों के चालकों के स्वास्थ्य एवं मधुमेह (सुगर) परीक्षण की जाँच हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें 40 चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य चालकों / परिचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपस्थित समस्त चालक लाइसेंस के आवेदकों / चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवं मधुमेह (सुगर) की जाँच नेत्र एवं पैथलॉजी चिकित्सकों की टीम द्वारा की गयी।
उक्त शिविर में सुरेश कुमार वरि०-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रर्व०) जनपद-जालौन, संतोष कुमार पटेल मोटर वाहन निरीक्षक, बीर बहादुर सिंह (यातायात प्रभारी), गुड सेमेरिटन पुरस्कार से पुरस्कृत समाजसेवी अब्दुल अलीम खान एवं कार्यालय के समस्त पटल सहायक उपस्थित रहे।
सुरेश कुमार वरि०-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रर्व०) जनपद-जालौन द्वारा शिविर में उपस्थित चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य वाहनों के चालकों को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया तथा सभी से अपील की गयी कि वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटेबेल्ट का प्रयोग करें, नशे की हालत में वाहन न चलायें व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, ओवर स्पीड में वाहन न चलायें, दुघर्टना में घायलों की सहायता करें, क्षमता से अधिक माल व सवारियाँ न ढ़ोयें। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि स्वस्थ्य शरीर एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की जागरुकता से ही सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाई जा सकती है। साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि वाहनों को अपनी लाइन पर संचालित करने तथा वाहन को रोकते समय साइड इण्डीकेटर का प्रयोग कर सुरक्षित स्थान पर यात्रियों को उतारने, अनधिकृत तरीके से वाहन को ढ़ाबों पर खड़ी न करने एवं यात्रियों को असुविधा न हो ध्यान में रखकर यात्रा करायें।



