
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। चोरों ने घर व दुकान का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये नकद सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित गृहस्वामी ने चोरी की सूचना कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नयाखंडेराव निवासी हर्षवर्धन गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने उनके घर में रंगाई पुताई के सामान और कलर की दुकान है। रविवार की शाम करीब सात बजे उन्हें दुकान बंद कर दी थी। इसके साथ ही उन्हें परिवार के साथ छिरिया सलेमपुर गांव जाना था। तो उन्होंने घर का भी ताला लगा दिया था। दुकान और घर पर ताला लगाकर वह छिरिया सलेमपुर गांव चले गए। रात में अज्ञात चोरों ने घर व दुकान का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान की गोलक में रखे 20 हजार रुपये नकद और घर की अलमारी में रखे 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इसके अलावा सोने की दो अंगूठी, जंजीर, पेंडल, चांदी की पायल समेत 100 ग्राम चांदी चोरी कर लिए। सुबह जब वह घर पर पहुंचे तो घर व दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। जिसमें दो लोग चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं। दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों के शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। कोतवाल आनंद कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही चोरी की खुलासा किया जाएगा।



