बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उरई जालौन मार्ग पर गायर कट पर अचानक जानवर आ जाने के कारण कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने के कारण में सवार दंपति समेत चार लोग घायल हो गये। घायलों का सीएचसी से उच् संस्थान रेफर किया गया है।
कोतवाली कुठौंद क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा निवासी आकाश सोनी (30) पत्नी शिवानी (28), बहिन जया (25) व बेटी अक्षता (1) के साथ झांसी गए थे। शुक्रवार की दोपहर वह झांसी से अपनी कार लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। जब उनकी कार उरई जालौन फोरलेन पर गायर कट के पास पहुंची। तभी कट के दूसरी ओर से पशु सड़क पर आ गया। अचानक सामने आए गोवंश को देखकर कार चला रहे आकाश घबरा गए और गोवंश को बचाने का प्रयास किया। लेकिन कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खाई में जाकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना डॉयल 112 को दी। सभी घायलों को एंबुलेंस से पहले सीएचसी फिर उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया। वहीं, ग्रामीण रामकेश, राकेश, विनोद आदि ने फोरलेन पर बने कट के पास चेतावनी बोर्ड लगवाने की मांग प्रशासन से की है।



