
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती नगर में हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई। इस दौरान रन फार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई।
आधुनिक भारत के शिल्पकार, भारतीय राष्ट्रीय एकता व अखंडता के प्रतीक, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में अनेक महान व्यक्ति हुए हैं उनमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण व्यक्तियों में से एक सरदार वल्लभ भाई पटेल भी हैं। पटेलजी आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके है। सरदार पटेल भारत की एकता के सूत्रधार भी थे। इसी कारण उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। इससे पूर्व देवनगर चौराहे पर स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर ब्लाक रामराजा निरंजन, प्रभारी ईओ प्रवीण कुमार, स्वच्छता मिशन प्रभारी रविंदर सलूजा, कमलेश त्रिपाठी आदि ने माल्यार्पण किया। कोतवाली परिसर से आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेयी ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो प्रयास किया वह सर्वविदित है। इसलिए उनके सपने को साकार करते हुए एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करने के लिए सभी मिलकर प्रयास करें। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह, एसआई निसार अहमद, अमर सिंह, अशोक कुंमार, गौरव, नीरज, सत्येंद्र, आदेश आदि मौजूद रहे।



