बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के गोल चौराहे पर पानी की निकासी न होने के कारण आसपास पानी भरा है। चौराहे पर पानी भरे होने के कारण छोटे बड़े वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है।
सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई थी और मंगलवार को भी हल्की बूंदाबांदी हुई। सोमवार को हुई बारिश के चलते कई स्थानों पर पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव की समस्या आ गई है। बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कट पर बने गोल चौराहे पर निर्माण के समय पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। पानी की निकासी न होने के कारण गोल चौराहे पर पानी भर जाता है। सोमवार को बारिश के चलते गोल चौराहे पर पानी भर गया है। सोमवार को भरा पानी मंगलवार तक नहीं निकला था। पानी निकासी न होने के कारण भरे पानी से गोल चौराहे से निकलने वाले दो पहिया व कारों को निके में परेशानी हो रही है। दो दिन से वाहन चालक परेशान हैं लेकिन अभी तक पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है।



