
जालौन(उरई)। पिता के साथ अभ्रदता किए जाने से नाराज पिता ने बेटे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दलालनपुरा निवासी पिता रामगोपाल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा विवेक आए दिन किसी न किसी बात को लेकर घर में विवाद करता रहता है। कई बार समझाने की कोशिश की है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। आरोप लगाया कि रविवार की सुबह वह घर में विवाद कर रहा था। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो अभद्रता कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई की है।



