
जालौन(उरई)। मारपीट के मामले में समझौता न करने पर विपक्षी ने पिटाई कर धमका डाला। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ओझा निवासी सईद ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उनका मोहल्ले के ही चांद बाबू और नाजिर के साथ विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में की थी। इसी मामले को लेकर विपक्षी उस पर समझौते का दबाव बना रहे थे। जब उसने समझौता करने से इंकार किया तो शुक्रवार की सुबह चांद बाबू और नाजिर ने गाली, गलौज कर उसकी पिटाई कर दी और धमकाया भी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।



