
जालौन(उरई)। रात में पंक्चर की दुकान पर हवा डालने के दौरान तीन लोगों ने दुकानदार पर तलवार से हमला कर दिया। जिसमें दुकानदार घायल हुआ। पीड़ित दुकानदार ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खटीकान निवासी तौहीद अंसारी ने पुलिस को बताया कि उनकी भिटारा गांव के पास पंक्चर की दुकान है। टट्टर की दुकान होने की वजह से वह दुकान पर ही लेटते हैं। बुधवार की रात वह दुकान पर सो रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे एक कार उनकी दुकान पर आकर रूकी। कार में सवार लोग दुकान से पाइप निकालकर कार में हवा डालने लगे। आहट सुनकर उसकी नींद खुली और उसने कहा कि हवा डलवानी थी तो वह उसे जगा देते वह हवा डाल देता। स्वयं हवा क्यों डाल रहे हो। इसी बात से नाराज होकर कार सवार तीन लोगों ने उसके साथ पिटाई शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने कार से तलवार निकालकर उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। जिसके बाद वह लोग कार लेकर जालौन की ओर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।



