
जालौन(उरई)। मोहल्ले में बैठे युवक के साथ रंगाबाजी को लेकर दो युवकों ने मिलकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खंडेराव निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात वह मोहल्ले में बैठकर दोस्तों के साथ बात कर रहा था। तभी वहां मोहल्ले के ही प्रदुम्न व विनायक आ गए और उसे बैठा हुआ देखकर रंगबाजी दिखाते हुए गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से रोका तो उन्होंने पिटाई कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर जब मोहल्ले के लोग दौड़े तो वह जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



