
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। चौकी पुलिस ने अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण किए व्यक्ति को पकड़ा है। भंडारण वाले स्थान से पुलिस ने आतिशबाजी बरामद कर कब्जे में ली है। जिसे कोतवाली में जमा कराया गया।
चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि मोहल्ला तोपखाना में एक व्यक्ति अवैध रूप से आतिशबाजी का भंडारण किए है। आतिशबाजी को वह कहीं बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह हमराही कांस्टेबल कुमर पाल, लाल साहब शुक्ला व विवेक कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां एक कमरे में आतिशबाजी का भंडारण मिला। पुलिस ने मौके से पांच गत्ता देशी सुतली बम, तीन बोरा देशी दीवार पटाखा, 37 गत्ता बिग पॉप दीवार पटाखा, 12 गत्ता चकरी, 20 गत्ता फेंटा सात साउंड, 13 गत्ता कड़ाबीन, 2 गत्ता लाइट, छह गत्ता कागज अनार के बरामद किए। वहां मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम मोहल्ला चिमनदुबे निवासी मोहम्मद हामिद बताया। लाइसेंस एवं भंडारण से संबंधित कागजात मांगने पर वह नहीं दिखा सका। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद आतिशबाजी को कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



