बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एक युवती पांच दिनों से गायब है। युवती की मां ने 5 लोगों के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि वह एक प्राइवेट चिकित्सालय में सफाई का काम करता है। 9 अक्टूबर दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे घर में उनकी 22 वर्षीय बेटी अकेली थी। घर में अकेली युवती को देवा, शिवा, राजा, जग्गू, गंगा निवासीगण विनौरा गढ़र कोतवाली उरई बहला फुसलाकर कर भगा ले गये हैं।। महिला ने शंका व्यक्ति की है कि उसके साथ को अप्रिय घटना न घट जाये। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



