बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उरई जालौन मार्ग कामांक्षी देवी मंदिर के पास तेज रफ्तार बाईक ने दूसरी बाईक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण मां बेटा घायल हो गये हैं।इलाज के दौरान मां बेटे की मौत हो गयी। मृतक के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना गोहन के ग्राम सरावन निवासी सोनू ने पुलिस को बताया कि उनका छोटा भाई मनोज 40 वर्ष मां धनवंती 62 वर्ष को लेकर 8 सितम्बर को बाईक से जा रहा था। उरई जालौन मार्ग पर कामांक्षी देवी पहाड़पुरा मंदिर के पास गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाईक ने टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार मां व भाई घायल हो गये। राहगीरों में शिवशंकर निवासी सिरसा दोगढ़ी व कमलापत निवासी सरावन की मदद से उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। घायलों की हालत गंभीर होने पर झांसी रिफर कर दिया गया था। जहां पर मां की मौत हो गयी ग्वालियर में उपचार के दौरान भाई मनोज की भी 27 सितम्बर को ग्वालियर में मौत हो गई। मां बेटे की इलाज के दौरान मौत होने के कारण पीड़ित परिवार ने 13 अक्टूबर को घटना की शिकायत पुलिस से कर दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाईक सवार चालक के खिलाफ तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक बाईक चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।



