बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मंगलवार की रात पुलिस ने अलग-अलग स्थान पर चल रहे हार जीत के खेल पर छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगा रहे 12 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 56000 रुपये नकद और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली प्रभारी अजय ब्रह्म तिवारी को सूचना मिल रही थी कि दीपावली के पर्व को देखते हुए नगर के अलग अलग स्थानों पर जुए के फड़ चल रहे हैं। जिसकी सूचना पर उन्होंने चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने मोहल्ला नारोभास्कर में शोएब के मकान के पास खाली पड़े स्थान पर छापामार कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को जीत हार की बाजी लगाते हुए पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग 47000 रुपये नकद, मोबाइल फोन व ताशी की गड्डी बरामद की। उधर, मोहल्ला फर्दनवीस में राहुल के घर के पास लगे पेड़ के नीचे चल रहे हार जीत के खेल पर छापामार कार्रवाई करते हुए चार लोगों को पकड़ा। जिनके पास से पनुलिस ने लगभग नौ हजार रुपये नकद बरामद व मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए तोपखाना निवासी दीपू सिंह, हिरदेशाह निवासी दीदार अली, ईसाक, एजाज, अंकित कुमार नारोभास्कर निवासी तारिक व मोहम्मद रिजवान, फर्दनवीस निवासी मोहित कुमार, मुरलीमनोहर निवासी दीपक कुमार, कछोरन निवासी सीताराम, फर्दनवीस निवासी मनीष कुमार व दीपेंद्र के खिलाफ जुआ अधिनियम में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



