
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। एसडीएम विनय मौर्य ने बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति, पर्वतपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉक औक्र वितरण प्रणाली का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही किसानों के साथ संवाद भी किया।
एसडीएम विनय कुमार मौर्य ने मंगलवार को बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति, पर्वतपुरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति की भंडारण व्यवस्था, वितरण प्रणाली, स्टॉक पंजीयन और विक्रय रजिस्टर’’ का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने पाया कि समिति पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है और किसानों को नियमित रूप से निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने किसानों से संवाद भी किया और उनसे उर्वरक उपलब्धता, मूल्य एवं वितरण संबंधी जानकारी ली। एसडीएम ने समिति के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसी भी किसान को उर्वरक लेने में अनावश्यक परेशानी न हो, वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। स्टॉक और विक्रय रजिस्टर दुरूस्त रखा जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने समिति द्वारा संचालित महासदस्यता अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक संख्या में समिति की सदस्यता ग्रहण करें, ताकि सहकारिता आंदोलन मजबूत हो और सामूहिक भागीदारी से ग्रामीण विकास की दिशा में नई ऊर्जा का संचार हो सके। एसडीएम ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि किसानों को खाद के लिए परेशान न होना पड़े और उन्हें निर्धारित दर पर खाद उपलब्घ हो सके। बताया कि किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।



