बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर में निर्माणाधीन रोडवेज बस स्टैंड का नाम लाल बहादुर शास़्त्री रोडवेज बस स्टैंड किए जाने बस स्टैंड पर लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग करते हुए भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री ने सदर विधायक को मांग पत्र सौंपा है।
भाजपा के पूर्व नगर महामंत्री प्रदीप सक्सेना ने सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा को मांग पत्र सौंपकर बताया कि नगर के चुर्खीरोड पर रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस बस स्टैंड का नामकरण भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नाम पर किया जाए। रोडवेज बस स्टैंड का नाम लालबहादुर शास्त्री रोडवेज बस स्टैंड किया जाए। इसके साथ बस स्टैंड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा भी स्थापित कराई जाए। जिससे आने वाली पीढ़ियां उन्हें याद रख सकेंगी और ‘जय जवान, जय किसान’ की विचारधारा बनी रहे।



