बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मोहल्ले के ही युवक द्वारा आए दिन झगड़ा करने की शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी शबाब ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले का ही मेहरबान आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता रहता है। कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन समझने को तैयार नहीं है। आरोप लगाया कि मंगलवार की सुबह वह घर के बाहर खड़े होकर गाली, गलौज कर रहा था। जब रोका तो धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।


