बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। बेटी को लेने ससुराल गए युवक के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की साथ ही जेब में पड़े 10000 रुपये भी लूट लिए। साथ ही एक लाख रुपये न देने पर बेटी को मारने की धमकी भी दी है। पुलिस में सुनवाई न होने पर पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम रौरा निवासी राहुल कुमार ने न्यायालय को बताया था कि उनकी शादी 13 जुलाई 2018 को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गायर निवासी आकांक्षा के साथ हुई थी। लगभग एक वर्ष पूर्व आकांक्षा घर से जेवरात व रुपये लेकर चली गई थी। बीती 20 जून 2025 को वह अपनी बेटी आराध्या को गायर स्थित ससुराल छोड़ गया था। उसी को वापस लेने के लिए वह आठ जुलाई 2025 की शाम करीब पांच बजे ससुराल गया था। लेकिन वहां बेटी नहीं मिली। जब उसने पूछतांछ की तो ससुराल के अनिल दोहरे, राधा देवी एवं नगसिया कानपुर देहात निवासी मामा सोनू व दो अज्ञात व्यक्ति गाली, गलौज करने लगे और उसके साथ मारपीट की। किसी तरह वह जान बचाकर जालौन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क तक पहुंचा तो पीछा करते हुए सोनू व दो अज्ञात लोग आ गए। जिन्होंने उसका मोबाइल छीनकर पानी में फेंक दिया और जेब में रखे 10000 रुपये लूट लिए। साथ ही धमकी दी कि वह उसे एक लाख रुपये दे यदि रुपये न दिए तो वह उसकी बेटी को मार देंगे। आरोप लगाया कि इस घटना में उसकी पत्नी आकांक्षा की भी मिलीभगत है। इसके बाद उसने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस और एसपी के यहां भी की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।


