
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। मिशन शक्ति फेज पांच के तहत आधा दर्जन से अधिक गांवों में महिलाओं को जागरूक किया गया। जिसमें महिलाओं को विभिन्न जानकारी दी गई।
मिशन शक्ति फेज पांच के तहत सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर, भिटारा, रूरा मल्लू, सिहारी पड़ैया, मोहनपुर कुदारी, देवरी, नैनपुरा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला चौकी प्रभारी मधु देवी ने महिलाओं को उनके अधिकारों और सरकार की ओर से महिला सुरक्षा को लेकर दी गई सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। कहा कि वह किसी से डरें नहीं, कोई भी उन्हें परेशान करता है तो तत्काल हेल्पलाइन नंबरों की मदद लें। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल उनकी सहायता के लिए मौजूद होगी। छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1098, 1076 की जानकारी देते हुए महिला कांस्टेबल प्रकांक्षा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी युवती को परेशान करे तो वह बेहिचक हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना दे सकती हैं। उनका नाम व पहचान गुप्त रखा जाएगा। इन नंबरों की जानकारी अपने घर और सहेलियों को भी भी दें। ताकि आवश्यकता पड़ने पर वह भी मदद ले सकें। कश्मीरा ने कहा कि चुप रहना सबसे बड़ी समस्या है। यदि कोई आपको परेशान करता है तो तत्काल इसका विरोध करें। यदि शुरू ही में विरोध कर दिया जाए तो अगले व्यक्ति की आगे से आपको परेशान करने की हिम्मत नहीं होगी। यदि आप चुप रहती हैं तो अपराधियों के हौसले बढ़ जाते हैं। यदि आपको विरोध करने डर लग रहा है तो तत्काल पुलिस की सहायता लें। पुलिस आपकी पहचान को गुप्त रखकर आपकी सहायता करेगी और अराजकतत्वों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। इस मौके पर प्रकांक्षा, कश्मीरा सागर, संध्या चौहान, रेनु सिंह आदि मौजूद रहीं।



