बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर के मोहल्ला दबगरान में हार-जीत की बाजी लगाते हुए पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को सूचना मिली कि नगर के मोहल्ला दबगरान में खाली पड़ी जगह पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने हार-जीत की बाजी लगाते हुए दबगरान निवासी मुस्ताक, आशिक उर्फ आशी, जावेद मोहम्मद हिरदेशाह निवासी दिलशाद व मोहम्मद फारूक पकड़ लिया। हार जीत की बाजी लगा रहे आरोपियों के पास से पुलिस ने मालफड़ में 6850 रुपये व जामा तलाशी में 1720 रुपए, मोबाइल फोन, ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



