बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। आम रास्ते को अवरूद्ध कर देवी पांडाल स्थापित किए जाने से मोहल्ले के लोगों को असुविधा होती है। ऐसे में आम रास्ते पर देवी पांडाल स्थापना न कराने की मांग मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से की है।
नगर के मोहल्ला ओझा पुरानी हाट निवासी हितेंद्र लिटौरिया, अरविंद कुमार, अखिलेश दुबे, अनिल, राजा चौहान, बबली देवी, गोपाल दुबे, रामजी बाजपेई, अनिल गुप्ता आदि ने एसडीएम विनय मौर्य को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके घरों के पास आम रास्ता है। इस आम रास्ते पर मोहल्ले के ही रिषभ कुमार ने पिछले वर्ष देवी पांडाल की स्थापना की थी। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हुई थी। इसको लेकर विवाद की स्थिति भी बनी थी। इस बार वह फिर पांडाल की स्थापना कराने का प्रयास कर रहे हैं। जिससे पुनः विवाद की स्थिति बन सकती है। इसके साथ ही मोहल्ले के लोगों को आवागमन में भी दिक्कत होगी। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि इस आम रास्ते पर देवी पांडाल की स्थापना न कराई जाए।


