
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर में नवरात्र और दशहरा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन कोतवाली परिसर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम विनय मौर्य ने की और सीओ शैलेंद्र बाजपेई मौजूद रहे।
बैठक में एसडीएम ने आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। देवी पंडाल और रावण दहन मैदान जैसे स्थानों पर सुरक्षा के मानक पूरे होने चाहिए। विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि पंडाल किसी भी सूरत में बिजली की हाईटेंशन लाइन या तारों के नीचे न बनाए जाएं। पंडाल बनाने में जहां तक संभव हो, बांस-बल्ली का उपयोग करें जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका न रहे। लोहे के खंभों में बिजली के तार न बांधे जाएं और न ही अस्थायी कनेक्शन की लाइनें लापरवाही से लगाई जाएं। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के निर्देश देते हुए कहा कि डीजे और लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित मानक से अधिक न हो। तेज आवाज से न केवल आम जनता को दिक्कत होती है बल्कि बीमार, छात्र और बुजुर्ग भी परेशान होते हैं। इसलिए आयोजक तय सीमा में ही ध्वनि का प्रयोग करें। नगर पालिका और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि त्योहारों के दौरान नगर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। देवी पांडालों के आसपास साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। जलकल विभाग को भी हिदायत दी गई कि पेयजल आपूर्ति में किसी प्रकार की रुकावट न आए। सीओ ने आयोजकों से कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्वयंसेवक नियुक्त किए जाएं और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को हर सूचना दी जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, एसएसआई संजय कुमार यति, मानवेंद सिंह परिहार, अनूप दीक्षित, विष्णु चतुर्वेदी, इकबाल मंसूरी, मौलाना सुल्तान, जेई नवीन कंजौलिया आदि मौजूद रहे।


