गांधी स्मारक व रामलीला भवन के पास शराब के दुकान ना खोलने को लेकर लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। ठेकेदार अंग्रेजी शराब व कम्पोजिट बीयर की दुकान गांधी स्मारक व रामलीला भवन के पास खोलना चाहते हैं। परेशान लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर शराब की दुकान अन्यत्र खुलवाने की मांग की है।
नगर के रजनी यादव, मोहम्मद सलीम, जितेंद्र विश्वकर्मा, शहबाज, मुन्ना पांचाल, राजाभइया दोहरे, अब्दुल कबी, इमरान, आलोक कुमार, दीपक द्विवेदी, मदन मोहन, इरशाद अक्षय गुप्ता, आदि ने एसडीएम विनय कुमार मौर्य को ज्ञापन देकर बताया कि जहां शराब की दुकान खोली जा रही है। वहां पास में ही गांधी स्मारक है। इसके अलावा पास में ही रामलीला भवन व हनुमान मंदिर है। यहां से बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां के लिए निकलती है। ऐसे में यहां शराब दुकान खुलने से धार्मिक भावनाएं आहत होगीं। साथ ही लोगों को परेशानी भी होगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि यहां खुलने वाली शराब की दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।



