बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। आवास विकास कॉलोनी में निर्माणाधीन पार्क में सिर्फ एक गेट लगाया जा रहा है। मोेहल्ले के लोगों को आशंका है कि कभी कोई हादसा आदि होता है तो एक गेट पर्याप्त नहीं होगा। इसके लिए कम से कम पार्क में दो गेट लगवाए जाएं। मोहल्ले के लोगों ने पार्क में एक और गेट लगवाने की मांग एसडीएम से की है।
आवास विकास कॉलोनी निवासी महेंद्र नाथ, रामकुमार चतुर्वेदी आदि ने बताया कि आवास विकास कॉलोनी में पार्क का निर्माण कराया गया था। वर्तमान में नगर पालिका द्वारा पार्क का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य कराया जा रहा है। पार्क में प्रवेश और निकास के लिए पूर्व दिशा में एक गेट बनाया गया है। पार्क में सुबह शाम बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे टहलने के लिए आते हैं। ऐसे में चारों दिशाओं से आने वाले लोगों के लिए एक गेट पर्याप्त नहीं है। इतना ही नहीं यदि पार्क में कभी कोई दुर्घटना आदि होती है तो भी लोगों को दिक्कत होगी। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पार्क में वैसे तो चारों दिशाओं में गेट की आवश्यकता है। यदि ऐसा नहीं हो पा रहा हो तो कम से कम दो गेट लगाए जाएं। ताकि किसी हादसे के दौरान लोग दोनों गेटों से बाहर निकल सकें। बताया कि मोहल्ले के लोग पूर्व में नगर पालिका प्रशासन से पार्क में दो गेट लगवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद गेट लगने की संभावना भी समाप्त हो जाएगी। उन्होंने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि पार्क में निर्माणाधीन एक गेट के स्थान पर दो गेट लगवाने के लिए पालिका को निर्देशित किया जाए। ताकि लोग सुरक्षित रहकर पार्क में आनंद ले सकें।



