जालौन। किराए पर रहने वाली बेवा महिला ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आसरा कॉलोनी में आवास दिलाने की मांग की है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी खालिदा बेगम ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसके पास न तो कोई प्लॉट है और न ही कोई आवास है। पति आरिफ अली की भी मृत्यु हो चुकी है। किराए के मकान में रहकर मजदूरी करके वह किसी तरह स्वयं का और बच्चों का भरण पोषण कर रही है। वह मकान का किराया चुकाने की भी स्थिति में नहीं है। नगर में स्थित आसरा कॉलोनी में कुछ आवास खाली पड़े हैं। महिला ने मांग करते हुए कहा कि उसे आवास विकास कॉलोनी में खाली पड़े आवास में कोई एक आवास दिलाया जाए। ताकि वह उसमें रहकर जीवन यापन कर सके।



