
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैंथ स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आधा सैकड़ा से अधिकं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई।
शिविर के दौरान डॉ. देवबर्धन व डॉ. आरती की चिकित्सकीय टीम ने मौके पर पहुंचकर आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों की स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान बच्चों का वजन, लंबाई, पोषण स्तर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। जांच के उपरांत सभी बच्चों को आयरन, विटामिन की गोलियां एवं अन्य आवश्यक नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं। डॉ. देवबर्धन ने बताया कि छोटे बच्चों के शारीरिक विकास की नियमित निगरानी करना आवश्यक है, ताकि किसी भी कुपोषण या कमजोरी को समय रहते पहचाना जा सके। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री प्रतिमा, राजेश्वरी आदि मौजूद रहे।



