बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रंजिश के चलते पड़ोसी युवक ने महिला के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी पिंकी देवी ने पुलिस को बताया कि उनके मोहल्ले के ही रामकिशोर उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। रंजिश के चलते अक्सर विवाद करते रहते हैं। गुरूवार की सुबह वह घर के बाहर काम रही थी। तभी रामकिशोर वहां आए और गाली, गलौज करने लगे। मना करने पर मारपीट कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।



