जालौन

सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में किया गया स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजिन

बबलू सेंगर महिया खास

जालौन। सेठ वीरेंद्र कुमार महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा रेड रिबन क्लब के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष डॉ. नितिन मित्तल ने कहा कि स्वस्थ रहना ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने युवाओं को न केवल स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने बल्कि आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवनीश दीक्षित ने बदलते मौसम में फैलने वाले रोगों पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग हर व्यक्ति को करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ. सचिन अवस्थी ने कहा कि किसी भी रोग से बचने का सबसे अच्छा उपाय है समय रहते सावधानी और सतर्कता बरतना, क्योंकि बचाव ही उपचार है। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उजमा, कशिश, नंदा, कुणाल, प्रियंका, सत्येंद्र, अर्पणा, नर्मता, हेमंत, सौरभ आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। इस मौके पर चंद्रभान मिश्रा, अवधेश दीक्षित, गोपालजी खमरिया, प्रयाग दास, नरेंद्र नायक, शैलेंद्र कुमार, नर्मदा श्रीवास्तव, आकांक्षा श्रीधर, प्रगति भदौरिया, रविकांत, संजय सिंह, चंद्रभान सेंगर, विनीत मिश्रा, विनय दीक्षित, गोलू पटेल, राजकुमार, मनीष, पियूष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button