
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उधार शराब न देने पर एक व्यक्ति ने शराब ठेके के छप्पर में आग लगा दी और ताला व कैमरे तोड़ डाले। सेल्समेन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुढार में मीरा देवी के नाम से देशी शराब का ठेका संचालित है। सेल्समेन योगेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि सुढ़ार निवासी रामकेश अक्सर ठेके पर आकर विवाद करता है और शराब मांगता है। उधार न करने पर चोरी की धमकी देता था। रविवार की रात वह शराब के ठेके पर पहुंच गया और उसने दुकान का ताला तोड़ दिया साथ ही कैमरे तोड़ दिए। इतना ही नहीं दुकान के बाहर लगे छप्पर में आग भी लगा दी। सुबह जब वह ठेके पर पहुंचे तो जानकारी हुई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछतांछ कर रही है।



