बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ट्रांसफार्मर के पास निकले तार के करंट की चपेट में आकर गोवंशीय पशु की मौत हो गई है। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की सूचना पर नगर पालिका की टीम ने गोवंशीय पशु को दफन कराया।
नगर के मनोहर लाल आयुर्वेदिक अस्पातल के सामने एक ट्रांसफॉर्मर रखा हुआ है। हालांकि ट्रांसफार्मर के आसपास जाली लगाई गई है। लेकिन वहां आसपास उग आई घास को खाने के चक्कर में गोवंशीय पशु ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गया। तार में आ रहे करंट की चपेट में आने से गोवंशीय पशु की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। सूचना पर नगर पालिका की टीम भी मौके पर पहुंच गई और गोवंशीय पशु को जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया है।



