
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर में अनंत चतुर्दशी के पर्व पर गणपति बप्पा की विदाई धूमधाम से की गई। दस दिनों तक घर-घर और सार्वजनिक पंडालों में स्थापित गणपति प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना व आरती करने के बाद श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से गणपति बप्पा का विसर्जन किया।

शनिवार सुबह से ही नगर क्षेत्र की तीन ग्रामीण क्षेत्र के उरगांव, सिकरीराजा, मांडरी व खर्रा में गणपति प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारी शुरू हो गई थी। भक्तों ने भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते हुए गणपति बप्पा को विदाई दी। विसर्जन के लिए घरों से लेकर पंडालों तक जुलूस निकले, जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए जलपान और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। गणपति विसर्जन के मौके पर श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा से सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ जैसे जयघोष गूंजते रहे। शनिवार को पूरे दिन उत्सव का माहौल बना रहा और गणपति बप्पा की विदाई के साथ ही भक्तों ने अगले वर्ष पुनः आगमन की प्रतीक्षा का संकल्प लिया।



