
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। युवक द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की शिकायत पीड़ित मां ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक मां ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी को जालौन निवासी युवक सूरज ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। वह उसे अपने साथ भगा ले जाने की कोशिश कर रहा था। मां ने आरोप लगाया कि बीती चार सितंबर को बेटी घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी। तभी रास्ते ने युवक ने उसे बहला फुसला लिया और अपने साथ भगा ले गया। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपार्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।



