
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रामलीला भवन में रामलीला कमेटी द्वारा दशहरा मेला समिति की घोषणा की गई। जिसमें दशहरा मेला और रावण के पुतले के दहन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में दशहरा मेला समिति को लेकर बैठक का आयोजन रामलीला भवन पर किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुशील गुप्ता नावर को अध्यक्ष पद पर चुना गया। महामंत्री पद पर रामशरण विश्वकर्मा एवं कोषाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल को चुना गया। कमेटी को जिम्मेदारी दी गई कि रावण वध के लिए रामलीला भवन से बाराहीं देवी मेला स्थल पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाए। बताया कि पिछले वर्ष बारिश और जलभराव के चलते रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हो पाया था। अब ऐसा व्यवधान न आने पाए इसका ध्यान रखा जाए। मेला ग्राउंड को पहले से ही समतल कर लिया जाए और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था कर ली जाए। उचित मंच व्यवस्था के साथ अतिथियों के बैठने की भी व्यवस्था की जाए। इस मौके पर दीपक मित्तल, श्यामजी गुप्ता, दीपू पोरवाल, अनिल गुप्ता, पवन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अनिल याज्ञिक, राजा सिंह, खाटू महाराज, गिरीश गुप्ता, महेंद्र पाटकर, अजय, पन्ना गौरीश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।



