
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दावते इस्लामी इंडिया की शाखा गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन ने पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के 1500वें जन्मदिवस पर सामाजिक सौहार्द का संदेश देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
दावते इस्लामी के प्रमुख सदस्य सैयद आमिर अत्तारी, ने कहा कि पैगंबर साहब का जीवन प्रेम, भाईचारे और शांति का संदेश देता है, जिसे समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने पर जोर दिया। बताया कि फाउंडेशन सामाजित समरसता का संदेश देता है। इस दौरान सदस्यों ने मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस मौके पर चकित्सा अधीक्षक डॉ. केडी गुप्ता निजाम अत्तारी, इमरान अत्तारी, सूफी वालीउल्लाह अत्तारी, जफर अत्तारी, अरशद मक्की अत्तारी, सोहिल अत्तारी, राशिद अत्तारी, इस्माइल अत्तारी, अरशद अत्तारी मदनी, सादिक बरकाती, एडवोकेट सोहिल कुरैशी, फैयाज कुरैशी, महताब कुरैशी, अशरफ अत्तारी, अदनान अत्तारी, मुसीर अत्तारी, कोहिनूर आदि मौजूद रहे।



