
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पूर्व में हुए विवाद के बाद युवक ने बहनोई के साथ अभद्रता कर दी। बहनोई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
चिरगांव थाना क्षेत्र निवासी रिंकू ने पुलिस को बताया कि अमखेड़ा गांव में उसकी ससुराल है। पूर्व में फोटो डालने को लेकर उनका अमरेंद्र के साथ विवाद हुआ था। इसी को लेकर वह रंजिश मान बैठा। सोमवार को वह गांव गया था। तभी अमरेंद्र वहां आया और गाली, गलौज कर अभद्रता करने लगा। काफी समझाने के बाद भी न मानने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।



