
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर के कोंच रोड स्थित खजैली कुइया में शुक्रवार को बरामद हुए अज्ञात शव की दूसरे दिन भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। साथ ही आसपास के थानों में लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है।
शुक्रवार की देर शाम कोंच रोड पावर हाउस के पास स्थित खजैली कुइया में मिले लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव शनिवार को भी पहचान नहीं हो सकी है। कोतवाली पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी रही। खजैली कुइया में मिला शव लगभग चार से पांच दिन पुराना है। मृतक काली पेंट और काली टीशर्ट पहने हुए था तथा शरीर पर चोट या हिंसा के कोई निशान नहीं मिले हैं। हालांकि बदबू आने के बाद जब शव कुइया से निकाला गया था, तभी से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव की फोटो और विवरण आसपास के थानों में भेज दिया है, ताकि किसी लापता व्यक्ति से उसकी पहचान की जा सके। साथ ही नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। फोरेंसिक टीम द्वारा शव का परीक्षण भी कराया जा चुका है और रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को सुरक्षित रखवाया है और मृतक की पहचान होते ही परिजनों को सूचना दी जाएगी। उन्होंने नगर व क्षेत्र के लोगों से भी अपील की है कि किसी भी लापता व्यक्ति की जानकारी पुलिस को दें, जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके और आगे की विधिक कार्रवाई पूरी की जा सके।