
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। परिवहन अधिकारी ने शनिवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने बिना आवश्यक कागजातों के सड़क पर दौड़ रही बस व ट्रक को पकड़ लिया है। पकड़े गए दोनों वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
एआरटीओ राजेश कुमार वर्मा ने शनिवार की सुबह उरई जालौन मार्ग पर वाहनों के खिलाफ चेकिंग की। चेकिंग के दौरान उन्होंने उरई जालौन मार्ग पर एक टूरिस्ट बस को रोककर जब चालक से आवश्यक कागजात मांगे तो स्टाफ कागजात नहीं दिखा सका। इसी प्रकार लकड़ी की बल्ली लेकर जा रहे ट्रक को कोतवाली के सामने रोककर जब उससे कागजात मांगे गए तो वह भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। जिसके बाद एआरटीओ ने पकड़ी गई बस व ट्रक को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीं, एआरटीओ द्वारा वाहनों की चेकिंग किए जाने की खबर लगते ही ओवरलोड वाहनों समेत तमाम वाहनों के पहिए थम गए और एआरटीओ के जाने के बाद भी ऐसे वाहनों का संचालन शुरू हो सका।