कन्हैयालाल विष्णुचरण महाविद्यालय में छात्र, छात्राओं को युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत बांटे गए टैबलेट

बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कन्हैयालाल विष्णुचरण महाविद्यालय में छात्र, छात्राओं को युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। टैबलेट पाकर छात्र, छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
शिक्षार्थियों को पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो यदि कोई दिक्कत आती है तो वह उसका त्वरित ऑनलाइन समाधान कर सकें। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कन्हैयालाल विष्णुचरण महाविद्यालय में शासन द्वारा भेजे गए टैबलेट का वितरण विद्यार्थियों को किया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने कहा कि छात्रों को टैबलेट का वितरण किया जा रहा है इसका वह सदुपयोग करें। टैबलेट का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई को बेहतर करने में करें। पढ़ाई में कोई समस्या आती है तो ऑनलाइन उसका समाधान कर सकते हैं। छात्र जीवन में पढ़ाई से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान करें न कि टैबलेट का दुरूपयोग करें। वहीं, टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। प्रबंधक विनीत अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. पूनम विश्नोई आदि मौजूद रहे।