
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रंजिश के चलते युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी अमित कुशवाहा ने पुलिस को बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले धीरेंद्र उर्फ खबरीलाल उसके पिता तुलसीराम उसके परिवार से रंजिश मानते हैं। आए दिन कोई न कोई विवाद करते रहते हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया शुक्रवार की रात करीब 10 बजे वह गांव में स्थित दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गया था। दुकान से सामान खरीदकर जब वह वापस घर पहुंचा। तभी धीरेंद्र व तुलसीराम वहां आ धमके और गालियां देने लगे। जब उसने विवाद करने से मना किया तो तुलसीराम ने उसे पकड़ लिया और धीरेंद्र ने चाकू से उसके जबड़े के नीचे वार कर दिया। जिसमें उसके घाव हो गया। उसके चिल्लाने पर जब आसपास के लोग बचाने के लिए आए तो वह आइदा जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपी पिता व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।