
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में आयोजित पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान का चार दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीडी पंचायत अजय आनंद सरोज ने पंचायत राज मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और हाल ही में हुए संशोधनों की विस्तृत जानकारी दी।

झांसी से आए डीडी पंचायत अजय आनंद सरोज ने कहा कि पंचायत राज मंत्रालय के नए वर्जन को लेकर ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों, सचिवों और पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संविधान संशोधन में जोड़े गए नए नियमों को समझना ग्राम स्तर पर बेहतर कार्यप्रणाली के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पंचायत एडवांसमेंट सूचकांक पोर्टल भारत की ग्राम पंचायतों को सशक्त और सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रभावशाली प्रयास है। यह पोर्टल विकास को मापने का पैमाना भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पष्ट संदेश है कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक देश का तीव्र विकास संभव नहीं है। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में पंचायती राज मंत्रालय की यह पहल महत्वपूर्ण कदम है। ब्लॉक विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने कहा कि गांवों का विकास ही देश के विकास की नींव है। सरकार लगातार गांवों के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। उन्होंने ग्राम प्रधानों और सचिवों से आह्वान किया कि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचे और गांव की समस्याओं के समाधान में कोई कसर न छोड़ी जाए। इस अवसर पर ए.डी.ओ. पंचायत देवेंद्र कुमार, प्रधान रामकेश उरगांव, गीता मिश्रा, नरेंद्र पाल पहाड़पुरा, अनिल प्रतापपुरा, संदीप सींगपुरा, शंभू सिंह शेखपुर, राहुल, जितेंद्र नायक, रवि बाथम, आरिफ खान सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।



