
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। गांव में अंत्येष्टि स्थल न होने से बारिश के मौसम में लोगों को स्वजनों के अंतिम संस्कार में दिक्कत होती है। ग्रामीण ने गांव में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
विकास खंड के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में काफी समय से अंत्येष्टि (श्मशानघाट) स्थल की आवश्यकता है। गांव में अंत्येष्टि स्थल न होने से गांव के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। खासतौर पर बारिश के मौसम में लोगों को बहुत दिक्कत होती है। किसी परिवार में यदि किसी का निधन हो जाता है तो बारिश में अंतिम संस्कार की क्रियाएं संपन्न कराते हुए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गांव में अंत्येष्टि स्थल बनवाए जाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से मांग की जा चुकी है। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिसके चलते लोगों को परेशानी में ही रहना पड़ रहा है। ग्रामीण आशू द्विवेदी, गजेंद्र सिंह, महेश कुमार ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि गांव में लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराया जाए।