
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। ओवरटेक करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। चार लोगों ने मिलकर कार सवार लोगों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मामले को लेकर दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली उरई क्षेत्र के राठ बस स्टैंड निवासी देवांशु ने पुलिस को बताया कि वह कार से अपने साथी अखिलेश, अंकुर श्रीवास्तव, बजरंग प्रताप सिंह व शिवम सेंगर के साथ औरेखी गांव जा रहे थे। रास्ते में मलंगा नाले के पास बाइक सवार ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। जबकि रास्ते में इतनी जगह नहीं थी कि वह साइड दे सकें। पुलिया के पास पहुंचने पर युवक ने बाइक को ओवरटेक किया और बाइक चालक ने कार में घूसा मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। जब उन्होंने शीशा खोल कर बात करनी चाही तो वह घूंसे मारकर वहां से गांव की ओर भाग गए। जब वह गांव पहुंचे तो रामू कुशवाहा समेत दो अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। रोकने पर मारपीट कर दी। जिसमें दो लोग घायल हो गए। शोरगुल सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए और सभी आरोपी वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, दूसरे पक्ष ने कार सवारों पर साइड न देने के चलते विवाद होने और विवाद के बाद घर आकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया शनिवार को विवाद हुआ था। घायल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।