
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्रों को प्रबंधक ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही अगले साल की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।
महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी इंटर कॉलेज के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान एक कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में किसी भी विषय में 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्रों में प्रत्येक छात्र को 1100 रुपये नकद देकर सम्मानित किया। इसमें खास बात यह रही कि प्रबंधक ने संबंधित विषय के अध्यापकों को भी 1100 रुपये नकद देकर सम्मानित किया। साथ प्रबंधक ने घोषणा की कि वर्ष 2025-26 की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को 11000 रुपये व किसी भी विषय में 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने पर संबंधित छात्र व विषय अध्यापक को 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।