
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। चोर ने घर में घुसकर घर में रखा घर गृहस्थी का सामान व बर्तन के साथ 26 हजार रुपये चोरी कर लिए हैं पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र मोहल्ला बालमभट्ट निवासी शिवम उर्फ गोलू ने पुलिस को बताया कि वह छोले भटूरे का ठेला लगाता है। उसके घर में बुधवार की रात चोर घुस गए। चोरों ने घर में रखा किराने का सामान रिफायंड, तेल, मसाले के साथ बर्तन व घर में रखे नकद 26 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए हैं। जब वह सुबह जगा तो घर में छोले भटूरे को बनाने के लिए रखा किराने का सामान व बर्तन के साथ रुपए गायब थे। पीड़ित ने एक व्यक्ति पर शक भी जाहिर किया है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।