
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। रक्षाबंधन पर बुआ के घर आई पत्नी के वहीं से लापता होने की सूचना पति ने चौकी पुलिस को दी है। पुलिस महिला की तलाश कर रही है।
मध्यप्रदेश जिला भिंड के रौना थाना क्षेत्र के ग्राम इंदुरखी निवासी नीरज कुमार ने पुलिस को बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर उनकी पत्नी सुगन्धी मोहल्ला चौधरयाना में अपनी बुआ के यहां आई थी। रक्षाबंधन का पर्व पूरा होने के बाद वह मंगलवार को पत्नी को लेने के लिए बुआ के घर पहुंचा। वहां पता चला कि पत्नी बुआ की बेटी के साथ बाजार में कुछ खरीदारी करने गई है। शाम तक इंतजार करने पर बुआ बेटी ही अकेली वापस आई, उसकी पत्नी वापस नहीं आई। जानकारी करने पर पता चला कि उनकी पत्नी किसी अन्य व्यक्ति के साथ बात करती थी। जब वह उसे लेने के लिए आया तो वह पहले ही बहाना करके बाजार चली गई और वहीं से चकमा देकर किसी व्यक्ति के साथ चली गई है। आरोप लगाया कि पत्नी अपने साथ लगभग पांच लाख रुपये कीमत के गहने और 10000 रुपये नकद भी अपने साथ ले गई है। सभी संभावित स्थानों पर पूछतांछ करने के बाद भी पत्नी का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पति ने पत्नी की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।