
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। पिछले माह से लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चे मकानों में नमी आ गई है। बारिश के चलते मजदूर का कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया है। कच्चा मकान गिरने से उसे रहने में दिक्कत आ रही है।
नगर के मोहल्ला हरीपुरा निवासी अरविंद जाटव मजदूरी करके अपना जीवन करता है। लगातार बारिश के चलते उनके कच्चे मकान में नमी आ गई थी। बुधवार की सुबह उसका कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने से मजदूर को आर्थिक नुकसान हुआ है। गनीमत रही है कि जिस समय मकान गिरा उस समय कमरे में कोई नहीं था और कमरे में कोई खास सामान भी नहीं था। कमरा गिरने के कारण मजदूर के पास अब रहने का ठिकाना भी नहीं बचा है। पीड़ित मजदूर ने एसडीएम से मांग की है कि बारिश के कारण गिरे कमरें की जांच कराकर आर्थिक मदद दिलाई जाए।