
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। सहाव में कोटेदार की शिकायत करने पर कोटेदार ने युवक के साथ मारपीट कर दी थी। साथ ही कोटेदार द्वारा घटतौली और समय से राशन का वितरण न करने की मिल रही शिकायतों के सही पाए जाने पर एसडीएम ने उचित दर की दुकान का निलंबन किया। निलंबन अवधि तक उचित दर की दुकान गांव में ही दूसरे कोटेदार के यहां स्थानांतरित किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सहाव निवासी शैलेंद्र कुमार ने 31 जुलाई को एसडीएम के यहां शिकायत की थी कि उसकी मां के नाम पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड है। उसने आरोप लगाया था कि गांव के कोटेदार संतोष कुमार घटतौली करते हैं और अंगूठा लगवाने के बाद समय से राशन का वितरण नहीं करते हैं। यदि कोई विरोध करता है, तो उसके साथ अभद्रता भी करते हैं। इसकी जानकारी जब कोटेदार को हुई तो उसने शैलेंद्र के साथ गाली, गलौज कर मारपीट व जान से मारने की धमकी दे डाली थी। इसकी रिपोर्ट पीड़ित ने कोतवाली में भी दर्ज कराई थी। इसके अलावा अन्य ग्रामीणों ने भी कोटेदार के खिलाफ यही आरोप लगाए थे। जिस पर मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक व लिपिक द्वारा गांव में जाकर की गई। इस दौरान आधा सैंकड़ा से अधिक कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए। जिसमें सभी ने आरोप लगाया था कि कोटेदार अंगूठा लगवाने के तीन चार दिन बाद राशन सामग्री का वितरण करते हैं। राशन सामग्री का वितरण मैनुअल कांटे से किया जाता है। यदि कोई कार्डधारक इन दिनों में उचित दर की दुकान पर नहीं पहुंच पाता है तो फिर उसे राशन सामग्री नहीं दी जाती है। इतना ही नहीं हमेशा एक, दो किग्रा कम राशन का वितरण किया जाता हैं। यदि कोई विरोध करता है तो कोटेदार द्वारा उसके साथ अभद्रता की जाती है। इस मामले में डीएम के अनुमोदन के बाद एसडीएम विनय मौर्य ने उचित दर की दुकान को निलंबित कर दिया है। साथ ही उचित दर विक्रेता को एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भी जारी किया गया है। निलंबन अवधि में इस दुकान को गांव में ही दूसरे उचित दर विक्रेता रविंद्र कुमार के यहां दुकान को अटैच किया गया है। जिससे ग्रामीण राशन लेने के लिए परेशान न हों। एसडीएम विनय मौर्य ने बताया कि सहाव में उचित दर की दुकान पर अनियमितता मिलने पर दुकान को निलंबित किया गया है।