0 सीओ से कार्यवाही की लगाई गुहार
कोंच(जालौन)। सगे ससुर पर दुष्कर्म का प्रयास करने और विरोध करने पर मकान बेचकर उसे बेघर कर देने का आरोप लगाते हुए विधवा बहू ने सीओ से कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।
कोंच सर्किल के थाना एट के ग्राम पिरौना निवासी महिला मिथलेश कुमारी पत्नी स्व इंद्रजीत ने सोमवार को सीओ शाहिदा नसरीन को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति व एक मात्र पुत्र की मृत्यु हो जाने के बाद उसके ससुर ने उसके रहने के लिए एक घर उसके नाम कर दिया था लेकिन ससुर की नीयत उसके प्रति गंदी थी।बीती 7 दिसंबर 2021 को उसके ससुर ने उसके साथ बलपूर्वक दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसमें वह सफल नहीं हो सका।उक्त घटना की शिकायत उसने थाना पुलिस को की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की थी।वहीं पुलिस से शिकायत किये जाने से गुस्साय ससुर ने उसके नाम दर्ज मकान गांव के ही अपने एक सहयोगी को बेच दिया जिससे वह पूरी तरह बेघर हो गयी और मामले की शिकायत थाना पुलिस से की लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे वह परेशान है।वहीं सीओ ने पीड़ित महिला को कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया है।