उरई

सुरेंद्र सिंह ने छोटे सिंह के खिलाफ एसपी को दिया शिकायती पत्र

सत्येन्द्र सिंह राजावत

उरई (जालौन)। 20 फरवरी को सम्पन्न हुये तीसरे चरण के चुनाव के बाद मंगलवार के दिन कालपी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमाकांती के पति व पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह सरसेला ने बीजेपी व निषाद पार्टी गठबंधन से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी छोटे सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक जालौन को एक शिकायती पत्र सौंपा है।
एसपी को सौंपे गये प्रार्थना पत्र में उन्होंने छोटे सिंह पर मतदान के दिन उनका एक कथित वीडियो गलत तरीके से काटपीट कर दिखाने व सोशल मीडिया पर शेयर करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि इससे चुनाव के दिन कई मतदाताओं को वीडियो दिखाकर भ्रमित करने का काम किया गया। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि छोटे सिंह द्वारा जो 30 लाख रुपए लेकर मैंने उनका समर्थन किया, वह बात भी पूर्णतः गलत है, जिससे उनकी मानहानि हुई है। इस शिकायती पत्र देने के दौरान सुरेन्द्र सिंह सरसेला के साथ जालौन कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपांशु समाधिया व कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button